Search

T20 वर्ल्ड कप : बांग्लादेश को भारत में खेलने होंगे मैच, ICC ने BCB की मांग ठुकराई

Dhaka :   बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हिंसा जारी है. इस बीच खबर आ रही है कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) की आगामी ICC T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपने मैचों को भारत से श्रीलंका में शिफ्ट करने की मांग को खारिज कर दिया है. 

 

 

भारत नहीं गई टीम तो गंवाने होंगे पॉइंट्स 

ESPNcricinfo की रिपोर्ट के अनुसार, ICC और BCB के बीच मंगलवार को एक वर्चुअल बैठक हुई. इस बैठक में BCB ने भारत में बांग्लादेशी खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई और ICC से उनके मैच को भारत के बाहर कराए जाने की अपील की. 

 

लेकिन ICC ने BCB के अनुरोध को मानने से इनकार कर दिया है. काउंसिल ने साफ कहा है कि बांग्लादेश की सीनियर पुरुष नेशनल क्रिकेट टीम को भारत आकर T20 वर्ल्ड कप मैच खेलने होंगे

 

अगर बांग्लादेश की टीम भारत आकर मैच नहीं खेलती है, तो उसे पॉइंट्स गंवाने पड़ेंगे. हालांकि इस बैठक को लेकर ICC या BCB की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. 

 

7 फरवरी से भारत में शुरू होगा T20 वर्ल्ड कप

बता दें कि आगामी 7 फरवरी को  कोलकाता के ईडन गार्डन्स में बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच आईसीसी T20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा. इसके बाद टीम 9 फरवरी को इटली और फिर 14 फरवरी को इंग्लैंड से कोलकाता में ही मुकाबला करेगी. इसके बाद 17 फरवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में बांग्लादेश और नेपाल के बीच मैच होगा. 

 

मुस्तफिजुर को टीम से हटाने के बाद शुरू हुआ विवाद 

गौरतलब है कि बीते 16 दिसंबर को अबु धाबी के एरीना में आईपीएल 2026 के लिए खिलाड़ियों की मिनी नीलामी हुई थी. इस ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था. 

 

लेकिन बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार की खबर के बाद सोशल मीडिया पर मुस्तफिजुर को आईपीएल में शामिल करने का विरोध किया जाने लगा. इसके बाद BCCI के निर्देश पर केकेआर ने मुस्तफिजुर रहमान को अपनी टीम से रिलीज कर दिया. 

 

केकेआर के फैसले के बाद ही विवाद शुरू हुआ और BCB टी20 वर्ल्ड कप को भारत से श्रीलंका शिफ्ट करने की मांग करने लगी.   

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp