Search

पलामूः बिना बंदोबस्ती पार्किंग शुल्क के नाम पर अवैध वसूली

निगम के नाम काटी गई पार्किंग शुल्क की पर्ची

Medininagar : मेदिनीनगर निगम क्षेत्र के गीता भवन से लेकर शहर थाना तक लोगों से पार्किंग शुल्क के नाम पर अवैध उगाही की जा रही है. हैरत की बात यह है कि उक्त क्षेत्र में पार्किंग की बंदोबस्ती के लिए जिस संवेदक ने सबसे अधिक बोली लगाई थी, उसने 5 माह बीत जाने के बाद भी निगम के साथ एकरारनामा नहीं कराया है. यही नहीं उसने निगम को आवेदन देकर पार्किंग शुल्क वसूलने में असमर्थता जताई थी. इसके बावजूद उक्त क्षेत्र में पार्किंग शुल्क के नाम पर प्रतिदिन हजारों रुपए की अवैध वसूली की जा रही है.

अब सवाल यह उठता है कि जब निगम को संवेदक रंजीत गिरी ने ने असमर्थता जताते हुए बंदोबस्ती रद्द करने की बात कही है, तो आखिर इस पार्किंग से संबंधित पैसे कौन ले रहा है.

निगम की पर्ची देकर हो रही अवैध उगाही

ज्ञात हो कि उक्त स्थान पर पार्किंग के नाम पर बिना बंदोबस्ती के वसूली करने वाले एजेंट बाकायदा नगर निगम की पर्ची भी लोगों को दे रहे हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार, उक्त क्षेत्र में पार्किंग के नाम पर वसूले गए पैसे रोहित शर्मा नामक व्यक्ति को भेजा जाता है. ऐसे में यह सवाल उठना लाजिमी है कि मुख्य बाजार क्षेत्र में हो रही इस अवैध वसूली पर आखिर निगम का ध्यान क्यों नहीं जा रहा है.

बंदोबस्ती के लिए अधिक बोली लगाकर नहीं चुकाए पैसे

निगम से जब इस बाबत की जानकारी ली गई तो बताया गया कि बीते मार्च महीने में पार्किंग वसूली से संबंधित टेंडर रंजीत गिरी नामक संवेदक को मिला था. रंजीत ने 7.81 लाख रुपए की अधिकतम बोली लगाई थी. निगम ने रंजीत गिरी को नोटिस भेजकर टेंडर के बचे हुए 7.04 लाख रुपए जमा कर इकरारनामा कराने का निर्देश दिया था. इसके आलोक में संवेदक ने पैसे चुकाने में असमर्थता जताई थी. वहीं, उसने निगम की पार्किंग के नाम पर वसूली नहीं करने की बात भी कही थी. अब यह जांच का विषय है कि आखिर निगम की नाक के नीचे यह खेल कौन कर रहा है.

बिना बंदोबस्ती वसूली गलत है: सहायक नगर आयुक्त

इस संबंध में पूछे जाने पर सहायक नगर आयुक्त विश्वजीत महतो ने कहा कि बिना बंदोबस्ती के यदि किसी संवेदक या अन्य व्यक्ति द्वारा पार्किंग व निगम के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है, तो यह गलत है. मामले की जांच कर दोषी पर कार्रवाई की जाएगी.

Uploaded Image

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp