विधायक आलोक चौरसिया सहित हजारों श्रद्धालु हुए शामिल
Medininagar : चैनपुर प्रखंड के लोकेया में बुधवार को भव्य कलशयात्रा के साथ श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ का शुभारंभ हुआ. कलशयात्रा में हजारों महिलाएं सिर पर कलश रखकर जय श्रीराम और हर हर महादेव के जयघोष करते हुए चल रही थीं. बड़ी संख्या में पुरुष श्रद्धालु भी शामिल हुए. बतौर मुख्य अतिथि डाल्टनगंज विधायक आलोक चौरसिया शरीक हुए. उन्होंने भगवान श्री लक्ष्मीनारायण से क्षेत्रवासियों की सुख, समृद्धि की कामना की.
विधायक ने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन समाज में आध्यात्मिक चेतना, सांस्कृतिक एकता और आपसी सद्भाव को मजबूत करते हैं. इससे हमारी परंपरा और संस्कृति जीवंत होती है. आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि महायज्ञ 13 अक्टूबर तक चलेगा. क्षेत्र में भक्ति और उल्लास का वातावरण बना हुआ है. इस अवसर पर अर्जुन पांडेय उर्फ गुरु पाण्डेय, भाजपा के प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह, पूर्व सांसद घूरन राम समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे. आयोजन में समिति के सदस्यों व ग्रामीणों का सक्रिय सहयोग मिल रहा है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment