Search

पलामूः डाक विभाग के जागरूकता कैंप में दी गई योजनाओं की जानकारी

Medininagar : पाटन प्रखंड के चनेया बाजार क्षेत्र में शुक्रवार को डाक विभाग की ओर से जागरूकता कैंप लगाया गया. कैंप में आसपास के करीब 30 गांवों के लोग पहुंचे. ग्रामीणों को डाक विभाग की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई. विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों को बताया कि ग्रामीण मजदूरों और खेतिहर किसानों के लिए “ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना” चलाई जा रही है. जिसके माध्यम से लोग अपना भविष्य सुरक्षित कर बचत भी कर सकते हैं. वहीं, नौकरीपेशा और शिक्षित युवाओं के लिए “डाक जीवन बीमा योजना” उपलब्ध है, जिसमें आकर्षक बोनस की भी सुविधा है.


उन्होंने डाक विभाग की सेविंग अकाउंट, रेकरिंग डिपॉजिट, टर्म डिपॉजिट और सुकन्या समृद्धि खाता जैसी योजनाओं की जानकारी दी. कह कि इन योजनाओं के माध्यम से छोटी-छोटी बचत पर भी अच्छा ब्याज और सुरक्षित भविष्य की गारंटी मिलती है. कैंप में उत्तरी डाक अनुमंडल के डाक निरीक्षक अमर प्रताप सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे. उनके साथ डाक अभिकर्ता विकास कुमार एवं बली प्रसाद भी मौजूद थे. 


इस अवसर पर किशुनपुर पंचायत की मुखिया सुमन गुप्ता ने कहा कि वे अपने पंचायत क्षेत्र के हर घर तक डाक विभाग की योजनाओं की जानकारी पहुंचाने में सहयोग करेंगी. ताकि अधिक से अधिक लोग इन योजनाओं का लाभ उठा सकें. कैंप की सफलता में ग्रामीण डाक सेवकों का विशेष योगदान रहा, जिनमें सुरेंद्र कुमार, आलोक कुमार, राकेश, आशुतोष, सीमा कुमारी, अंकित, शुभम, ज्ञान और निशा कुमारी प्रमुख रूप से शामिल रहे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp