Medininagar : मेदिनीनगर सदर अंचलाधिकारी (CO )अमरदीप बलहोत्रा के राजस्व संबंधी कार्यों और उन पर लगे आरोपों की जांच अब तक शुरू नहीं हुई है. इस मामले की जांच के लिए पलामू डीसी ने पिछले 3 नवंबर को तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की थी. इस समिति में डीडीसी जावेद हुसैन, अपर समाहर्ता कुंदन कुमार व सहायक समाहर्ता हिमांशु लाल शामिल हैं. डीसी समीरा एस ने समिति को जल्द जांच रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया था, लेकिन एक माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी जांच प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है.
भ्रष्टाचार और शक्ति के दुरुपयोग के हैं आरोप
सदर CO अमरदीप बलहोतरा पर भ्रष्टाचार, पैसे की उगाही और जमीन संबंधी कार्यों को रोकने जैसे गंभीर आरोप पहले से लगते रहे हैं. हम पार्टी के पलामू जिला अध्यक्ष आशुतोष तिवारी प्रकरण के बाद मामला और गरमाया था. आरोप है कि CO ने अपने पद का दुरुपयोग कर सुनियोजित तरीके से आशुतोष तिवारी के खिलाफ मामला दर्ज कराया और उन्हें जेल भेजा. तिवारी ने CO पर भ्रष्टाचार के कई आरोप लगाए थे.
पूर्व मंत्री व कांग्रेस जिलाध्यक्ष भी कर चुके हैं शिकायत
इस मामले को लेकर पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी व कांग्रेस जिला अध्यक्ष विमला कुमारी ने भी पलामू डीसी से मुलाकात कर CO के खिलाफ गंभीर शिकायतें दर्ज कराई थीं. उनके साथ मौजूद लोगों ने आरोप लगाया था कि CO जमीन संबंधी कार्यों में पैसे की वसूली करते हैं और पैसे नहीं मिलने पर जानबूझकर काम रोक देते हैं. लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर डीसी ने 3 नवंबर को समिति बनाकर जांच का आदेश दिया था.
जांच नहीं होने से लोगों में नाराजगी
ज्ञात हो कि जांच समिति गठित होने के कुछ दिनों बाद ही सीओ ने छुट्टी ले ली थी. लगातार शिकायतें मिलने और प्रशासन द्वारा कमेटी बनाए जाने के बाद भी जांच शुरू न होना लोगों में असंतोष का कारण बना हुआ है. लोगों का कहना है कि सदर सीओ के कार्यकाल की अतिशीघ्र जांच की जाए. हालांकि इस बीच सदर बीडीओ को सीओ का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. डीडीसी जावेद हुसैन ने बताया कि सदर CO लगातार छुट्टी पर हैं. दस्तावेज मांगने और संकलन की प्रक्रिया में देरी हुई है.जिसके कारण जांच शुरू नहीं हो पाई है. उन्होंने कहा कि कुछ दिनों तक अनुपस्थित रहने के बाद स्वतः जांच प्रारंभ कर दी जाएगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment