Medininagar : जिले के पांडू थाना क्षेत्र के बाजार स्थित महालक्ष्मी ज्वेलर्स में बुधवार रात चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने दुकान का शटर काटकर करीब 50 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण उड़ा लिए. घटना की जानकारी गुरुवार सुबह मिली, जब दुकान मालिक ओम प्रकाश साहू अपनी दुकान पहुंचे.
दुकानदार ने बताया कि उन्होंने बुधवार शाम रोज की तरह दुकान बंद की थी. लेकिन गुरुवार सुबह पहुंचे तो देखा कि दुकान का शटर टूटा हुआ है. अंदर जाकर देखा तो तिजोरी भी क्षतिग्रस्त थी और उसमें रखे लगभग 400 ग्राम सोना, 10 किलो चांदी, पारंपरिक गहने और ग्राहकों के जमा आभूषण गायब थे.
सूचना मिलते ही पांडू पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर चोरों की पहचान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस संबंध में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.
पांडू थाना वर्तमान में बाजार क्षेत्र से करीब चार किलोमीटर दूर नए भवन में स्थानांतरित किया गया है. जिससे चोरों ने संभवतः इसका फायदा उठाया. फिलहाल पुलिस चोरी की इस बड़ी वारदात का पर्दाफाश करने में जुटी हुई है.



Leave a Comment