Search

पलामूः जेजेएमपी कमांडर की पत्नी की लातेहार में गोली मारकर हत्या

Medininagar : पलामू प्रमंडल के लातेहार सदर थाना क्षेत्र के परसही के भगन टोला में जेजेएमपी कमांडर सत्येंद्र उरांव की पत्नी सुलेखा देवी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. मंगलवार की सुबह उसका शव मिलने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी. शव के पास ही खाने के बर्तन मिले हैं. सुलेखा देवी मंगरा उरांव की पुत्री थी. पति सत्येंद्र उरांव फिलहाल फरार है. आशंका जताई जा रही है कि सुलेखा की हत्या उसके पति ने ही की है.

सुलेखा की शादी गौरीखाड़ रिचूघुटा के सत्येंद्र उरांव से हुई थी. हालांकि वह अपने मायके भगन टोला में ही रहती थी. मंगलवार सुबह स्थानीय लोगों ने सुलेखा का शव उसके घर से 200 मीटर दूर एक खेत में देखा. घटनास्थल पर एक चटाई बिछी हुई थी, जिस पर खाना खाने का बर्तन रखा हुआ था. सदर थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार महतो ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह पारिवारिक विवाद का मामला लग रहा है. पुलिस को पति द्वारा हत्या किए जाने की आशंका है. मृतका के दो छोटे बच्चे हैं. पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है.

घटनास्थल की जांच से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि महिला किसी को खाना खिलाने गई थी. खाना खाने के बाद उसके सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस हत्या के कारणों की जांच कर रही है. महिला के ससुर तेतरा उरांव ने बताया कि लगभग एक माह पहले सुलेखा देवी एक वैवाहिक कार्यक्रम में अपने मायके गई थी. उसके बच्चे साथ में नहीं गए थे. बच्चों ने सोमवार की रात में अपनी मां से मोबाइल पर बातचीत भी की और घर आने के लिए बोला, लेकिन वह घर आने को तैयार नहीं हुई और कहा कि जब तक बच्चों का नामांकन दूसरे स्कूल में नहीं हो जाता, तब तक वापस घर नहीं लौटेगी.

ससुर ने बताया कि मंगलवार की सुबह सुलेखा के भाई ने उन्हें फोन कर बताया कि सुलेखा की हत्या हो गई है. उन्होंने बताया कि किसी को भी यह जानकारी नहीं हो पा रही है कि आखिर वह घर से बाहर कब निकली और खेत में कैसे पहुंची? महिला के ससुर ने बताया कि उनसे ना तो सुलेखा बात करती थी और ना ही उनका बेटा सत्येंद्र ही उनसे बातचीत करता था.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp