Medininagar : झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस रंगन मुखोपाध्याय मंगलवार को निजी दौरे पर मेदिनीनगर पहुंचे. उन्होंने शहर के बंगीय दुर्गा बाड़ी में नवरात्र पर आयोजित संधि पूजा में सपरिवार भाग लिया. दुर्गा बाड़ी पहुंचने पर पलामू एसपी रीष्मा रमेशन व दुर्गा बाड़ी ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया. जस्टिस मुखोपाध्याय आम श्रद्धालुओं की तरह कतार में खड़े होकर पूजा में शामिल हुए.
पूजन के बाद उन्होंने दुर्गा बाड़ी की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि, पूजा पद्धति और परंपराओं की जानकारी ली. उन्होंने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी सांस्कृतिक विरासतें समाज को जोड़ने का कार्य करती हैं. उन्होंने मीडिया से बातचीत करने से परहेज किया.
ट्रस्ट बोर्ड के अध्यक्ष देवेश मोइत्रा, सचिव दिवेंदु गुप्ता, पूजा समिति के अध्यक्ष शुभंकर चक्रवर्ती, सचिव जयंत विश्वास सहित अन्य सदस्यों ने जस्टिस मुखोपाध्याय और उनकी पत्नी को दुर्गा प्रतिमा की तस्वीर भेंट की. मौके पर बंगाली समिति के सचिव सैकत चटर्जी, अरूप चक्रवर्ती, सुमित भट्टाचार्य, मुनमुन चक्रवर्ती, आभा मुखर्जी, आशीष दासगुप्ता, पीपी दासगुप्ता, नंदोब्रतो बोराल, प्रसेनजीत दासगुप्ता, शिवेश मोइत्रा, मल्लिका मोइत्रा, पृथा भट्टाचार्य, पायल मोइत्रा, नूपुर मोइत्रा सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment