Search

पलामूः कानू महासंघ ने मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

Medininagar : अखिल भारतीय कानू महासंघ का सम्मान समारोह रजवाडीह स्थित मैरेज हॉल में आयोजित किया गया. समारोह में मैट्रिक, इंटर, स्नातक,  इंजीनियरिंग, डिप्लोमा व नीट परीक्षा में सफल समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं को शिल्ड, मेडल, प्रशस्ति पत्र व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि आरजे इंटरप्राइजेज के अनिल कुमार गुप्ता ने कहा कि शिक्षा वह कुंजी है जो सफलता के सभी द्वार खोल देती है. समाज इस प्रकार के कार्यक्रम समय-समय पर कराता रहेगा, ताकि समाज के बच्चे प्रेरणा लेकर आगे बढ़ते रहें. उन्होंने समाज के सामर्थ्यवान लोगों से समाज के उत्थान के लिए आगे आने की अपील की.

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता ने कहा कि शिक्षा एक ऐसी व्यवस्था है जिसमें जो व्यक्ति जितना गोता लगायेगा उतना ही अधिक फल प्राप्त करेगा. उन्होंने छात्र-छात्राओं से मन लगाकर पढ़ाई करने की अपील की. मौके पर उपाध्यक्ष संतोष कुमार, परमेश्वर साव, वशिष्ठ प्रसाद, राजेश कुमार, महेंद्र प्रसाद, विजय साव, रामप्रदीप साव, चंद्रशेखर प्रसाद, संतोष कुमार, हरिहर साव, विपिन बिहारी प्रसाद, मुरारी प्रसाद, बीरेंद्र गुप्ता, प्रमोद साव, रामबहादुर साव समेत काफी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे.

Follow us on WhatsApp