Search

पलामूः शिक्षक दिवस पर रेड़मा में कवि सम्मेलन का आयोजन

Medininagar: शिक्षक दिवस पर हम पार्टी की ओर से पलामू जिले के रेड़मा स्थित ठाकुरबाड़ी मंदिर में शिक्षक सम्मान समारोह, कवि सम्मेलन व संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पलामू डीआईजी नौशाद आलम व हम पार्टी के झारखंड प्रभारी सुशील चौबे शरीक हुए. डीआईजी ने कहा कि शिक्षक हमारे समाज की रीढ़ हैं. वे न केवल हमें ज्ञान देते हैं, बल्कि सही मूल्यों और नैतिकता को भी हमारे अंदर स्थापित करते हैं.


सुशील चौबे ने कहा कि समाज में गुरुओं की आवश्यकता है, जो छात्रों को न सिर्फ किताबी ज्ञान दें, बल्कि व्यावहारिक ज्ञान देकर एक अच्छा नागरिक बनाएं. कार्यक्रम में शिक्षकों को सम्मानित किया गया. इससे पूर्व हम पार्टी के जिला अध्यक्ष आशुतोष तिवारी व महासचिव भरत कुमार द्विवेदी ने अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण कर व शॉल ओढ़ाकर किया. कार्यक्रम का संचालन कवि राकेश कुमार ने किया. कवि अनुज कुमार पाठक, रमेश सिंह, उमेश पाठक ‘रेणु’, रीना प्रेम दुबे, रामप्रवेश पंडित, प्रिया रंजन पाठक,मनीष मिश्रा ‘नंदन’ समेत अन्य कवियों ने एक से बढ़कर एक कविता प्रस्तुत की. मौरे पर ट्रैफिक प्रभारी समाल अहमद, लोजपा जिला अध्यक्ष राकेश सिंह, शिक्षक परशुराम तिवारी समेत अन्य  गणमान्य लोग उपस्थित रहे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp