Palamu : विश्रामपुर थाना क्षेत्र के मुख्य बाज़ार स्थित पंचमुखी मंदिर के पास पूजा ज्वैलर्स एंड बर्तन दुकान में हुई बड़ी चोरी की घटना का उद्भेदन पुलिस अब तक नहीं कर सकी है. चार दिन बीत जाने के बाद भी किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है, जिससे स्थानीय व्यापारी और आम लोग में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ गई है.
भुक्तभोगी बिगन सोनी का कहना है कि उनके दुकान के सामने नगर परिषद ने कैमरा लगाया है. लेकिन वह कई वर्षों से खराब पड़ा है. निगम द्वारा लगाया गया कैमरा अगर दुरुस्त होता तो चोरों की पहचान होने में काफी आसानी होती.
दुकान से 3 लाख के जेवरात-बर्तन उड़ा ल गए चोर
बताते चलें कि मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर करीब तीन लाख रुपये के आभूषण व बर्तन समेत अन्य कीमती सामान पर हाथ साफ किया था. चोर जाते-जाते दुकान में लगा DVR भी उखाड़ ले गए. इस कारण पुलिस जांच में महत्वपूर्ण तकनीकी साक्ष्य मिलना मुश्किल हो गया है. बुधवार सुबह जब स्थानीय लोगों ने दुकान का ताला टूटा देखा तो इसकी सूचना दुकान मालिक बिगन सोनी को दी गई.
डीवीआर चोरी होने से जांच में परेशानी
इधर चोरी की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी थी. घटना के बाद डॉग स्क्वॉड को बुलाकर भी छानबीन की गई थी. साथ ही पुलिस अन्य पहलुओं की भी गहनता से जांच कर रही है. थाना प्रभारी ऋषिकेश दुबे ने बताया कि DVR चोरी हो जाने से जांच में कुछ तकनीकी समस्या आ रही है. हालांकि पुलिस हर एंगल पर काम कर रही है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment