Medininagar : टाउन थाना परिसर में दो युवकों को रील्स बनाना महंगा पड़ गया. जानकारी के अनुसार, आरोपित रोहित पांडेय उर्फ डेविल पांडेय और सूरज कुमार ने थाना हाजत के पास मोबाइल से रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया.
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज की. बाद में दोनों ने पुलिस को लिखित माफीनामा सौंपकर रील्स को डिलीट कर दिया.
इसके बाद पुलिस ने चेतावनी देते हुए उन्हें पीआर बॉन्ड पर छोड़ दिया. शहर थाना प्रभारी ज्योतिलाल रजवार ने कहा कि थाने में आकर वीडियो बनाना अनुशासनहीनता है. और भविष्य में ऐसी घटना दोहराने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
Leave a Comment