Medininagar : पलामू जिले के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के अखौरी पतरा (राजोगाड़ी) गांव में मामूली विवाद ने एक परिवार की खुशियां छीन ली. विवाद के बाद हुई मारपीट में घायल गांव के अनिल मिश्रा की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार, 15 अक्टूबर की शाम गांव के ही टुनटुन मिश्रा और उसके बहनोई नरेश तिवारी ने किसी बात को लेकर अनिल मिश्रा के साथ मारपीट की थी. आरोप है कि अनिल को बेरहमी से पीटा गया जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए.
परिजनों ने घायल अनिल मिश्रा को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेस्लीगंज पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए MMCH, मेदिनीनगर रेफर कर दिया. MMCH में इलाज के बावजूद अनिल मिश्रा की हालत में सुधार नहीं हुआ. गुरुवार की शाम उन्होंने दम तोड़ दिया.
उनकी मौत की खबर फैलते ही पूरे गांव में मातम पसर गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. अनिल मिश्रा को तीन नाबालिग बच्चे हैं. परिजनों ने दोनों आरोपियों के खिलाफ लेस्लीगंज थाना में लिखित शिकायत कर पुलिस प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है. थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment