Medininagar : धनतेरस पर पर शनिवार को मेदिनीनगर के बाजारों में जमकर खरीदारी हुई. शहर के मुख्य बाजारों में सुबह से ही रौनक रही. लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा गया. ज्वेलरी, इलेक्ट्रॉनिक आइटम और बर्तन की दुकानों पर ग्राहकों की अच्छी-खासी भीड़ रही. ऑनलाइन बाजार की बढ़ती प्रवृत्ति का असर इस वर्ष भी स्थानीय व्यापार पर देखा गया.
बाइक, कार, ज्वेलरी की हुई खूब बिक्री
ऑटोमोबाइल प्रतिष्ठान रतन लाल हीरो से मिली जानकारी के अनुसार, यहां धनतेरस के दिन 80 से अधिक बाइक की बिक्री हुई. टू व्हीलर के अलावा फोर व्हीलर शोरूम में ग्राहकों ने नई गाड़ियों की खरीदारी की. सोना महल ज्वेलरी मॉल सहित अन्य ज्वेलरी प्रतिष्ठानों में विशेष ऑफर के चलते लोगों की भारी भीड़ उमड़ी. ग्राहकों ने सोने-चांदी के आभूषणों की खरीदारी कर त्योहार की शुभ शुरुआत की.
हिंद ग्लास एंड बर्तन दुकान के संचालक ने बताया कि इस बार ग्राहकों की अपेक्षित भीड़ दुकान तक नहीं पहुंची. मां भगवती एंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर आशीष पांडेय ने कहा कि ऑनलाइन खरीदारी का असर स्थानीय बाजार पर स्पष्ट रूप से देखा गया, फिर भी पिछले वर्ष की तुलना में इस बार कारोबार बेहतर रहा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment