Medininagar : पांकी विधानसभा क्षेत्र में चल रहे मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्य को लेकर बुधवार को समीक्षा सह प्रशिक्षण बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता निर्वाचक निबंधन सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रीति किस्कू ने की. जिला आपूर्ति कार्यालय सभागार में हुई इस बैठक में मनातू, तरहसी, नीलांबर-पीतांबरपुर, सतबरवा व पांकी प्रखंड के सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी व प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी उपस्थित थे. जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रीति किस्कू ने चुनाव आयोग से प्राप्त दिशा-निर्देशों की जानकारी दी. बताया कि आयोग ने मतदाता सूची 2003 के आधार पर सभी मतदाताओं को कैटेगरी A, B, C, D व E में वर्गीकृत करने का निर्देश दिया है.
उन्होंने कहा कि किसी भी योग्य मतदाता का नाम सूची में छूटना नहीं चाहिए. बीएलओ व पर्यवेक्षक घर-घर सर्वे कर निर्धारित समय सीमा के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करें. सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी अपने स्तर से ऑपरेटर, VLE और पंचायत सचिवों को साथ लेकर कार्य समय पर पूरा कराएं. उन्होंने स्पष्ट कहा कि इस काम में लापरवाही भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment