Palamu: सड़क निर्माण स्थल पर उग्रवादियों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि टीपीसी संगठन के उग्रवादियों के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है. यह घटना रविवार की देर शाम जिले के नावाजयपुर थाना क्षेत्र में हुई.
जहां दो बाइक पर सवार होकर आए पांच की संख्या में उग्रवादियों ने घटना को अंजाम दिया है. मौके पर पहुंचे उग्रवादियों ने खुद को टीपीसी के कमांडर नगीना के दस्ते का बताया. उन्होंने दहशत फैलाने के लिए हवा में कई राउंड गोलियां चलाईं और फिर तुरंत घटनास्थल से भाग गए.
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों और निर्माण श्रमिकों में डर का माहौल पैदा कर दिया है. गोलीबारी की सूचना मिलते ही नावाजयपुर थाना की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment