Palamu : मेदिनीनगर स्थित बाल सुधार गृह में शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थिति में नाबालिग की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचे हैं और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.
युवक की मौत हुई है या उसने आत्महत्या की है, इसका पता नहीं चल पाया है. हत्या का कारण पता लगाने के लिए बाल सुधार गृह में लगे सीसीटीवी की छानबीन की जा रही है. इस संबंध में शहर थाना प्रभारी ज्योतिलाल रजवार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असल कारण का पता चल पाएगा. मृतक के परिजन मौके पर पहुंच चुके हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment