Medininagar: डाल्टनगंज के विधायक आलोक चौरसिया ने विधानसभा के मानसून सत्र में क्षेत्र की जनता से जुड़े अहम मुद्दों को मजबूती से उठाया. कोयल नदी पर पुल बनाने व शाहपुर–चैनपुर जर्जर सड़क की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित किया. उन्होंने इन कार्यों को शीघ्र कराने की मांग की.
विधायक ने कहा कि शाहपुर–चैनपुर सड़क की खराब स्थिति और कोयल नदी पर पुल की जर्जर हालत से आम जनता को आवागमन में गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. क्षेत्र के लोग रोजमर्रा की जरूरतों और आपात स्थितियों में भी कठिनाई झेलने को मजबूर हैं. उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि शाहपुर–चैनपुर जर्जर सड़क का पुनर्निर्माण और कोयल नदी पर पुल का निर्माण अतिशीघ्र कराया जाए. ताकि क्षेत्र की जनता को आवागमन की समस्या से निजात मिले और विकास की राह आसान हो सके.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
                
                                        

                                        
Leave a Comment