Medininagar : पलामू जिले के हैदरनगर थाना क्षेत्र में बीते 21 नवंबर को हुई लूटपाट की घटना का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है. भतीजे ने अपमान का बदला लेने के लिए अपने चाचा के घर अपराधियों से लूटपाट करवाई थी. इस मामले में पुलिस ने दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि 21 नवंबर की रात हैदरनगर थाना क्षेत्र के कुकही गांव के मुगलजान टोला निवासी मृत्युंजय प्रसाद के घर छह हथियारबंद अपराधियों ने लूटपाट की थी. जांच में सामने आई सच्चाई ने सभी को हैरान कर दिया. एसपी ने बताया कि इस कांड का मास्टरमाइंड कोई बाहरी नहीं, बल्कि पीड़ित का सगा भतीजा नीरज कुमार था. पूछताछ में नीरज ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. उसने बताया कि उसकी चाची अक्सर सार्वजनिक रूप से उसका अपमान करती थीं. इसी अपमान का बदला लेने के लिए उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर चाचा के घर लूट की साजिश रची.
पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी नीरज कुमार और उसके सहयोगी ओमप्रकाश सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से एक अवैध हथियार और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. एसपी रीष्मा रमेशन ने प्रेसवार्ता में बताया कि इस एक अन्य मुख्य आरोपी विक्की कुमार फिलहाल, किसी अन्य मामले में बिहार की जेल में बंद है.मामले के अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment