Medininagar : नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय (एनपीयू) का दीक्षांत समारोह 6 अक्टूबर को होगा. दीक्षांत समारोह के लिए पहले 3 अक्टूबर की तिथि निर्धारित की गई थी. कुलपति डॉ. दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि दुर्गा पूजा के कारण यह निर्णय लिया गया है. राजभवन से 6 अक्टूबर को दीक्षांत समारोह आयोजित करने की अनुमति मिल गई है. कुलपति ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि झारखंड के राज्यपाल होंगे. विशिष्य अतिथि के तौर पर उच्च शिक्षा विभाग के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू व वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर भी शामिल होंगे. दीक्षांत समारोह में कुल 1034 छात्रों को डिग्री प्रदान की जाएगी. वहीं पांच छात्रों को कुलाधिपति स्वर्ण पदक और 72 छात्रों को कुलपति गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाएगा.
कुलपति ने बताया कि समारोह को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है जिला प्रशासन के साथ मिलकर सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं की देखरेख की जा रही है. बताते चलें कि अखिल पलामू छात्र संघ की इकाई ने भी दुर्गा पूजा को देखते हुए राज्यपाल से मिलकर दीक्षांत समारोह की तिथि बढ़ाने का आग्रह किया था.छात्र संघ का कहना है कि उनकी इस मांग को राज्यपाल ने जायज मान कर इस पर विचार करने का आश्वासन दिया था. इसके बाद राज्यपाल द्वारा यह निर्णय लिया गया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment