Medininagar : पलामू डीसी कार्यालय के समक्ष आत्मदाह करने परिवार के साथ पहुंचे राधा कृष्ण तिवारी को सदर सीओ अमरदीप बल्होत्रा ने रोक लिया. मौके पर शहर थाना प्रभारी ज्योतिलाल रजवार व टीओपी टू प्रभारी इंद्रदेव राम पुलिस बल के साथ पहले से तैनाता थे. डीसी समीरा एस ने सीओ से कह कर परिवार को अपने पास बुलाया और उनकी समस्या सुनीं. इस दौरान सदर एसडीओ सुलोचना मीणा व उप समाहर्ता रश्मि रंजन भी उपस्थित रहीं.
डीसी ने उप समाहर्ता रश्मि रंजन को मामले की जांच का आदेश दिया है. साथ ही पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि अगली सुनवाई के दौरान उनकी जमीन पर लगी रोक को खारिज कर दिया जाएगा. एसडीओ सुलोचना मीणा ने बताया कि परिवार के आत्मदाह करने की सूचना मिलने पर डीसी ऑफिस के समक्ष पुलिस को तैनात किया गया था. आत्मदाह जैसा कदम उठाना गैर कानूनी है. परिवार के संदर्भ में डीसी के निर्देश के आधार पर आगे कदम उठाया जाएगा.
पीड़ित राधाकृष्ण तिवारी के परिवार का आरोप है कि बीते तीन साल से दूसरे पक्ष द्वारा विभिन्न माध्यमों से केस दर्ज कर उन्हें परेशान किया जा रहा था. इस मामले में 2023 में एसडीएम कोर्ट से सदर सीओ अमरदीप बल्होत्रा को मजिस्ट्रेट के तौर पर नियुक्त किया गया था. जांच के बाद सुनवाई के लिए परिवार ने एसडीएम, एनडीसी से लेकर डीसी के जनता दरबार में भी गुहार लगाई थी. को कार्रवाई नहीं होने पर परिवार ने आत्मदाह करने की धमकी दी थी. इसकी तिथि की सूचना भी डीसी ऑफिस को दी गई थी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment