Medininagar : पलामू जिले के तरहसी स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में सोमवार को सुबह का नाश्ता करने के बाद कई छात्राएं फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गई थीं. 5 छात्राओं को बेहतर इलाज के लिए एमएमसीएच, मेदिनीराय में भर्ती कराया गया है. इनमें एक छात्र की स्थिति ज्यादा गंभीर हो गई थी. जिला प्रशासन ने इस मामले में गंभीरता दिखाई है. जिला शिक्षा अधीक्षक सौरव प्रकाश ने कहा कि स्कूल में छात्राओं को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता और स्कूल प्रबंधन की भूमिका की जांच के आदेश दिए गए हैं.
उन्होंने कहा कि जांच में लापरवाही पाए जाने पर जिम्मेदार कर्मियों व वार्डन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इस बीच चतरा के सांसद कालीचरण सिंह के निर्देश पर सांसद प्रतिनिधि ललित मेहता ने अस्पताल पहुंचकर पीड़ित छात्राओं की स्थिति की जानकारी ली. उन्होंने पीड़ित छात्राओं से मिलकर उनका हालचाल जाना.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment