Search

पलामूः  विद्यार्थियों की सफलता के लिए अभिभावकों की भागीदारी जरूरी- एपीओ

राजकीयकृत +2 उच्च विद्यालय पांकी में विशेष PTM आयोजित


Medininagar : पलामू जिले के पांकी प्रखंड स्थित राजकीयकृत +2 उच्च विद्यालय में मंगलवार को विशेष पीटीएम (अभिभावक-शिक्षक मीट) का आयोजन किया गया. बैठक में शिक्षा विभाग के प्रखंड व जिला स्तरीय पदाधिकारी, छात्र-छात्राएं, शिक्षक व स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे. बैठक का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति की समीक्षा के साथ विद्यालय व अभिभावकों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना रहा.


एपीओ केके चांद ने कहा कि विद्यार्थियों की शैक्षणिक सफलता के लिए अभिभावकों की सक्रिय भागीदारी अत्यंत आवश्यक है. जितना सहयोग अभिभावकों से मिलेगा, उतने ही बेहतर शैक्षणिक परिणाम सामने आएंगे. उन्होंने अभिभावकों से इस प्रकार की बैठकों को गंभीरता से लेने और बच्चों के भविष्य निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की.

 

बीपीओ पंकज बच्चन ने कहा कि अभिभावक शिक्षक और विद्यार्थी के बीच सेतु का कार्य करते हैं. उन्होंने बताया कि सरकारी विद्यालयों में योग्य और अनुभवी शिक्षक कार्यरत हैं. अभिभावकों के सहयोग से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का बेहतर वातावरण तैयार किया जा सकता है. बैठक में शिक्षकों ने नामांकन, छात्रों की नियमित उपस्थिति, शैक्षणिक वातावरण, पीएम-पोषण योजना के सुचारू क्रियान्वयन व आगामी परीक्षाओं की तैयारी जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी. साथ ही विद्यार्थियों की पढ़ाई में निरंतरता, समय प्रबंधन व घर से मिलने वाले सहयोग की आवश्यकता पर विशेष बल दिया.

 

सीआरपी ओंकार पाठक ने विद्यालय प्रबंधन को सफल आयोजन के लिए बधाई दी और छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.वहीं मुखिया प्रेम प्रसाद ने विद्यालय के सर्वांगीण विकास एवं छात्रहित में हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया. उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. आयोजन को सफल बनाने में प्रधानाध्यापक कुलेश्वर राम सहित शिक्षक ओम प्रकाश पाठक, अमरेश कुमार, अनु कुमारी, नीलम कुमारी, शंभू प्रसाद एवं वीरेंद्र प्रसाद की महत्वपूर्ण भूमिका रही.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp