Search

पलामूः छठ महापर्व पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर पुलिस अलर्ट

पलामू एसपी रीष्मा रमेशन.

Medininagar : छठ महापर्व पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा और सुचारू ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर पलामू पुलिस ने विशेष तैयारियां की हैं. एसपी रीष्मा रमेशन के निर्देश पर जिले भर के प्रमुख छठ घाटों पर बैरिकेडिंग, पार्किंग व ट्रैफिक नियंत्रण के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. छठ पर्व के दौरान मेदिनीनगर शहर में भारी वाहनों की आवाजाही सीमित रहेगी. 27 अक्टूबर दोपहर 2 बजे से रात 8 बजे तक और 28 अक्टूबर की रात 2 बजे से सुबह 9 बजे तक बड़े मालवाहक वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. ऐसे वाहनों के लिए पड़ाव स्थल निर्धारित किए गए हैं.


गढ़वा की ओर से आने वाले वाहन चैनपुर थाना क्षेत्र के मंगरदाहा घाटी के पास रुकेंगे, जबकि रांची की ओर से आने वाले वाहन सदर थाना क्षेत्र के चियांकी में नवनिर्मित फोरलेन के पास रुकेंगे. इसी प्रकार पांकी की ओर से आने वाले वाहन सदर थाना क्षेत्र के फोरलेन पोखराहा के पास रुकेंगे और औरंगाबाद (बी-मोड़) की ओर से आने वाले वाहन पड़वां थाना क्षेत्र के पाटन मोड़ के पास रुकेंगे.

छठ घाटों के समीप पार्किंग की व्यवस्था


श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए छठ घाटों के आसपास पार्किंग की व्यवस्था की गई है. कोयल नदी छठ घाट पर आने वाले व्रतियों के वाहनों के लिए शिवाजी मैदान व सदिक चौक कोयल पुल के पास टेम्पो स्टैंड में पार्किंग की व्यवस्था की गई है. अमानत नदी सिंगरा छठ घाट पर आने वाले व्रतियों के वाहनों की पार्किंग अमानत नदी के बाएं किनारे की जाएगी. पुलिस प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि प्रशासन द्वारा निर्धारित यातायात मार्गों और पार्किंग स्थलों का पालन करें. एसपी ने बताया कि सभी घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. ताकि श्रद्धालु सगमता से छठ पूजा कर सकें.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp