Medininagar : मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र के टीओपी-3 की पुलिस ने मंगलवार की देर रात हाउसिंग कॉलोनी में अवैध बालू अनलोड करते 18 चक्का ट्रक को जब्त कर लिया. पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है. जब्त ट्रक को खनन व परिवहन विभाग को अग्रेतर कार्रवाई के लिए सौंप दिया गया.
शहर थाना प्रभारी ज्योतिलाल रजवार को गुप्त सूचना मिली थी कि हाउसिंग कॉलोनी में एक ट्रक अवैध बालू उतार रहा है. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्होंने टीओपी-3 प्रभारी अजय कुमार गुप्ता को कार्रवाई का निर्देश दिया. इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ट्रक को जब्त कर लिया.
टीओपी-3 प्रभारी अजय कुमार गुप्ता ने बताया कि ट्रक चालक उदय यादव छतरपुर के चौखड़ा का रहने वाला है. वहीं, ट्रक मालिक छतरपुर थाना क्षेत्र के सरसोत सुल्तानी का रहने वाला है. पूछताछ में चालक ने बताया कि वह बिहार के दाउदनगर से बालू लेकर विश्रामपुर के चंद्रवंशी कॉलेज में उतारने जा रहा था. लेकिन मालिक के निर्देश पर उसने हाउसिंग कॉलोनी में बालू उतारना शुरू कर दिया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment