Search

पलामू पुलिस का अपराधियों पर शिकंजा, दो दिन के अभियान में 60 गिरफ्तार, 61 वारंटों का निष्पादन

Palamu :  अपराधियों के खिलाफ पलामू पुलिस ने एक बार फिर कड़ी कार्रवाई की है. आईजी  के निर्देश पर पलामू एसपी रीष्मा रमेशन के नेतृत्व में जिलेभर में संपत्ति मूलक अपराधों, फरार आरोपियों और वारंटियों के विरुद्ध दो दिन तक विशेष समकालीन अभियान चलाया गया. 


यह अभियान 4 और 5 नवंबर को एक साथ सभी थाना क्षेत्रों में संचालित किया गया. अभियान में कुल 60 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, 61 वारंटों का निष्पादन किया गया.जबकि छह स्थायी वारंटों को भी तामील कराया गया.पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस अभियान से जिले में अपराधियों के हौसले पस्त हुए हैं और फरार चल रहे कई अभियुक्तों को पकड़ने में सफलता मिली है.

थानों में टीमों ने दिखाई सक्रियता


पलामू के सभी थाना क्षेत्रों पुलिस टीमों ने तड़के से लेकर देर रात तक सघन छापेमारी अभियान चलाया. थाना प्रभारियों को विशेष निर्देश दिया गया था कि जिन मामलों में न्यायालय से वारंट या कुर्की आदेश निर्गत हैं, उन पर तुरंत कार्रवाई की जाए. कई जगह पुलिस ने रात में भी दबिश दी और पुराने मामलों के फरार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया.

 

अभियान का उद्देश्य विधि–व्यवस्था मजबूत करना

इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जिले में विधि-व्यवस्था को मजबूत करना और न्यायालय से निर्गत वारंटों के निष्पादन में तेजी लाना था.एसपी ने बताया कि अक्सर अभियुक्त लंबे समय तक फरार रहते हैं, जिससे मुकदमों की प्रक्रिया बाधित होती है.ऐसे अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करना पुलिस की प्राथमिकता है.

 

एसपी ने दी बधाई, कहा - अभियान लगातार जारी रहेगा


पलामू एसपी ने इस कार्रवाई में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारियों की सराहना की. उन्होंने कहा कि पुलिस की यह सामूहिक कार्रवाई अपराध पर नियंत्रण की दिशा में एक अहम उपलब्धि है.एसपी ने कहा फरार अपराधियों और वारंटियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.वर्षों से फरार अभियुक्त पर निगरानी बढ़ाई गई है.जिले में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं छोड़ी जाएगी.

 

पुलिस का जनसहयोग पर जोर


पलामू पुलिस ने आम नागरिकों से अपने क्षेत्र में किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें. पुलिस ने कहा है कि जनसहयोग के बिना अपराध नियंत्रण संभव नहीं है. नागरिकों की सूचना पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी. इसका उद्देश्य अपराधियों के मन में कानून का भय और जनता के मन में सुरक्षा का विश्वास कायम करना है.

 

पृष्ठभूमि में बढ़ी पुलिस की सक्रियता

 

बीते कुछ महीनों में पलामू जिले में पुलिस की सक्रियता लगातार बढ़ी है. अवैध खनन, शराब तस्करी, बाइक चोरी  और लूट जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए कई थाना क्षेत्रों में अभियान चलाए गए हैं. इसी क्रम में यह दो दिवसीय अभियान चलाया गया, जिसे अपराध नियंत्रण की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है.

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp