Medininagar : पलामू जिले के तीन शहीद आरक्षियों सिक्की खुर्द के रामसूरत सिंह, लेस्लीगंज के अखिलेश पाण्डेय व सतबरवा के श्याम सुंदर प्रसाद को गुरुवार को श्रद्धांजलि दी गई. पुलिस अधिकारियों ने शहीद आरक्षियों के घर पहुंचकर परिजनों को सम्मानित किया. उनसे बातचीत कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली. अधिकारियों ने परिजनों की बातों को सुनकर उनकी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया.
श्रद्धांजलि कार्यक्रमों में मेदिनीनगर सदर एसडीपीओ, पाटन पुलिस इंस्पेक्टर, पांकी इंस्पेक्टर सहित कई पुलिस पदाधिकारी व स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इन कार्यक्रमों का उद्देश्य शहीद जवानों को समाज में उनकी वीरता और बलिदान की स्मृति को बरकरार रखना है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment