Medininagar : पलामू जिले के छतरपुर थाना की पुलिस ने अवैध शराब लदे ट्रेलर को जब्त किया है. पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई. पुलिस को ट्रेलर से भारी मात्रा में अवैध शराब ले जाने की सूचना मिली थी. इसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने वाहन जांच अभियान चलाकर उक्त ट्रेलर (संख्या NL01L6869) को पकड़ लिया. पूछताछ करने पर पहले चालक ने पुट्टी लोड होने की बात कही. तलाशी लेने पर ट्रेलर से 450 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई. शराब से संबंधित कागजात प्रस्तुत नहीं करने पर छतरपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करते हुए वाहन व शराब को जप्त कर लिया गया. पुलिस ने वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है.
गिरफ्तार चालक हरियाणा के मेवात नूंह जिले के बेरी गांव का रहने वाला है. जिला परिवहन विभाग से वाहन की जांच कराने पर वाहन का रजिस्ट्रेशन व चेसिस नंबर अलग होने की पुष्टि हुई. पुलिस चालक से मिली जानकारी का सत्यापन कर रही है वहीं अवैध शराब के धंधे में संलिप्त लोगों के विरुद्ध जांच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
जब्त शराब में 80 पेटी में कुल 1920 बोतल केन बियर, रॉटल स्टैग की 20 पेटी में कुल 240 बोतल शराब, रॉयल चैलेन्जर की 25 पेटी में कुल 300 बोतल शराब, ROYAL CARRIAGE (750 ML) की 165 पेटी में कुल 1980 बोतल शराब, ROYAL CARRIAGE (375 ML) की 160 पेटी में कुल 840 बोतल शराब शामिल है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment