Medininagar : छठ महापर्व को लेकर पलामू जिला पुलिस प्रशासन चौकस है. एसपी रीष्मा रमेशन के निर्देश पर मेदिनीनगर शहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने शहर के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने घाटों पर साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, बैरिकेडिंग और यातायात व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया. उन्होंने पुलिस अधिकारियों को छठ पर्व के दौरान घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने का निर्देश दिया. कहा कि प्रत्येक घाट पर पर्याप्त संख्या में पुरुष व महिला पुलिस बलों की तैनाती की जाएगी. ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े.नदी में बढ़े जलस्तर को देखते हुए गोताखोरों की भी तैनाती की जाएगी.
उन्होंने कहा कि छठ घाटों के आसपास भीड़ को नियंत्रित करने के लिए ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखा जाएगा. वाहन पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है, ताकि यातायात बाधित न हो. निरीक्षण के दौरान ट्रैफिक प्रभारी समाल अहमद, एएसआई राजेश कुमार सहित शहर थाना के कई पुलिस पदाधिकारी और जवान उपस्थित थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment