Medininagar : मनातू थाने कीस पुलिस व वन विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर अफीम की खेती की तैयारी नाकाम कर दी. गुप्त सूचना मिली थी कि मनातू थाना क्षेत्र के टंडवा स्थित जंगल में अफीम की खेती की तैयारी की जा रही है. उक्त स्थल मनातू से लगभग 17 किलोमीटर पश्चिम मनातू व नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र की सीमा पर स्थित है. सूचना पर पुलिस व वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की.
वहां अस्थायी तंबू गाड़कर खाद, पोस्ता दाना, बर्तन आदि रखकर अफीम की खेती की तैयारी चल रही थी. खेती की तैयारी में लगे लोग पुलिस को देखकर जंगल का लाभ उठाते हुए भागने में सफल रहे. टीम ने सारी सामग्री जब्त कर उस नष्ट कर दिया. पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि कहीं भी अफीम की खेती या तैयारी की जानकारी मिले, तो उसकी तुरंत सूचना दें. पुलिस त्वरित कार्रवाई कर ऐसी गैरकानूनी गतिविधियों पर अंकुश लगाएगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment