Search

पलामूः ईद मिलादुन्नबी पर निकला जुलूस, डीआईजी हुए शामिल

Medininagar: मेदिनीनगर शहर में ईद मिलादुन्नबी पर शुक्रवार को जुलूस निकाला गया, जिसमें मुस्लिम समाज के बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. यह आयोजन अंजुमन इस्लाहुल मुस्लिमिन व जश्ने ईद मिलादुन्नबी मेदिनीनगर ने मिलकर किया था. जुलूस में शामिल लोग धार्मिक गीत बजा कर नबी को याद कर रहे थे. छहमुहान पर आयोजित कार्यक्रम में पलामू के डीआईजी नौशाद आलम शामिल हुए. उन्होंने अपने संबोधन में आपसी भाईचारे का संदेश दिया.


जुलूस की शुरुआत सुबह में मरकजी मदरसा से हुई. जुलूस मुस्लिम नगर, लालकोठा, भट्ठी मुहल्ला, कनीराम, सतारसेठ चौक, विष्णुमंदिर, पंचमुहान होते हुए छह मुहान पहुंचा. शुक्रवार होने के कारण यहां आलूमा की तकरीर और सलातो सलाम व फातिहा खानी कर जुलूस का समापन हुआ. इसके बाद सभी जूलस अपने-अपने रूट से वापस हो गए.


जुलूस में मोहर्रम इंतेजामिया कमेटी के जेनरल महताब आलम, हाजी ललन, इज़राइल आजाद उर्फ मिंटू, मुन्ना खान, शानू सिद्दिकी, मौलाना महताब नुरी, कारी जसीम, मो. बरूहक, मो. कलाम, मो. नेयाज अहमद, मो. खुर्शीद आलम, मो. शाहिद, बंटी राइन, लड्डू अंसारी, अनवर अंसारी, फैसल आलम, सहबाज आलम, मोजम खलीफा, इस्माइल खलीफा, शमशेर खान,  आशीफ राइन, मासूम अंसारी, सोनू साह, जाफर महबूब आदि शामिल थे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp