Medininagar : हम पार्टी के जिला अध्यक्ष आशुतोष तिवारी की गिरफ्तारी के बाद पलामू जिले का सियासी माहौल गरमा गया है. गुरुवार को विभिन्न सामाजिक संगठनों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन की कार्रवाई पर कड़ा विरोध जताया.
पुलिस ने बुधवार की देर शाम आशुतोष तिवारी को गिरफ्तार किया था. गुरुवार को उन्हें मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया. बताया गया है कि सदर सीओ अमरदीप बलहोत्रा ने उन पर सरकारी कार्य में बाधा डालने, कार्यालय का रजिस्टर फाड़ने और कर्मियों से दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था.
भाजपा के ज्योति पांडेय ने आरोप लगाया कि सदर सीओ के कार्यकाल में भ्रष्टाचार चरम पर है. उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यों में आम लोगों से पैसे की मांग की जाती है. सरकारी कर्मियों का दुरुपयोग राजनीतिक स्वार्थ के लिए किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि अंचल कार्यालय में लोकतंत्र नहीं राज्य तंत्र चल रहा है. मुख्य सचिव से मिलकर इस बात को उनके समक्ष रखा जाएगा और के द्वारा कमाए गए अवैध संपत्ति की जांच करने हेतु एसीबी से भी मांग की जाएगी.
लोजपा जिला अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि वर्तमान सीओ भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे हुए हैं. उन्होंने कहा कि हम पार्टी जिला अध्यक्ष ने पलामू डीसी से मिलकर सदर सीओ की शिकायत की थी. इसके बाद फर्जी मुकदमा दर्ज कर जनता की आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है.
उन्होंने चेतावनी दी कि जनता अब चुप नहीं बैठेगी. उन्होंने कहा कि सदर सीओ के खिलाफ लगातार शिकायत मिलने के बाद भी उन पर कार्रवाई नहीं की गई.
भाकपा जिला सचिव रुचिर तिवारी ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग की. उन्होंने कहा कि सदर सीओ का ससुराल डाल्टनगंज में है. वे निजी रिश्तेदारों के माध्यम से विभिन्न कार्यों के लिए पैसे वसूलते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि सदर सीओ ने करोड़ों रुपए और अवैध संपत्ति अर्जित की है. सरकार और जिला प्रशासन को इसकी जांच करनी चाहिए.
समाजसेवी विकास दुबे ने कहा कि सदर सीओ अमरदीप बलहोत्रा पूर्व में भी कई लोगों पर झूठा मुकदमा दर्ज कर चुके हैं. उनके खिलाफ कोई आवाज उठाता है तो वह इसी तरीके से आवाज दबाने का कार्य करते हैं. जल्दी ही उनके खिलाफ मोर्चा खोला जाएगा. उन्होंने कहा कि यदि जांच निष्पक्ष नहीं हुई तो आंदोलन भी तेज किया जाएगा.
सीओ की इस कार्रवाई के विरोध में भाजपा, भाकपा, लोजपा समेत कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गिरफ्तारी को असंवैधानिक बताया. प्रेस वार्ता में भाजपा की जिला उपाध्यक्ष ज्योति पांडेय, भाकपा जिला सचिव रुचिर तिवारी, लोजपा जिला अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, समाजसेवी विकास दुबे, प्रकाश राय और राहुल पाठक मौजूद रहे.



Leave a Comment