Medininagar : रांची-नई दिल्ली गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव अब पलामू जिले के मोहम्मदगंज रेलवे स्टेशन पर भी होगा. रेलवे ने इसकी स्वीकृति दे दी है. यह जानकारी पलामू सांसद वीडी राम ने दी. क्षेत्रवासियों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हो गई है. सांसद ने बताया कि शीघ्र ही मोहम्मदगंज स्टेशन पर औपचारिक कार्यक्रम आयोजित कर ट्रेन के ठहराव का शुभारंभ किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि यह झारखंड व बिहार के यात्रियों के लिए ट्रेन महत्वपूर्ण ट्रेन है, जिससे प्रतिदिन बड़ी संख्या में छात्र, नौकरीपेशा लोग, व्यापारी, मरीज व आम यात्री रांची, दिल्ली व अन्य शहरों की यात्रा करते हैं. मोहम्मदगंज रेलवे स्टेशन पलामू संसदीय क्षेत्र का प्रमुख स्टेशन माना जाता है. यहां गरीब रथ का ठहराव स्वीकृत होने से मोहम्मदगंज, हैदरनगर व कांडी प्रखंड के साथ-साथ बिहार सीमा से सटे गांवों के लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी.
सांसद ने बताया कि इस ट्रेन के ठहराव की मांग को लेकर उन्होंने लोकसभा में नियम 377 के तहत मामला उठाया था. शून्यकाल में भी इस विषय को रखा गया. इसके अलावा मंडल व जोनल स्तर की बैठकों में भी विषय को उठाया गया. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर और व्यक्तिगत मुलाकात के दौरान भी इस संबंध में अनुरोध किया था.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment