Medininagar : मेदिनीनगर सदर अंचल के सीओ अमरदीप सिंह बलहोत्रा द्वारा संपादित राजस्व संबंधी कार्यों की जांच होगी. पलामू डीसी समीरा एस ने इसके लिए तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की है. समिति में डीडीसी जावेद हुसैन, अपर समाहर्ता कुंदन कुमार व सहायक समाहर्ता हिमांशु लाल शामिल हैं. डीसी ने समिति को मामले की जांच कर रिपोर्ट शीघ्र सौंपने का निर्देश दिया है.
ज्ञात हो कि पूर्व में सदर सीओ अमरदीप बल्होत्रा पर भ्रष्टाचार के कई आरोप लगे हैं. हालांकि, आरोपों की अब तक कोई जांच नहीं की गई थी. हम पार्टी के जिला अध्यक्ष आशुतोष तिवारी प्रकरण के बाद सदस्य सुर्खियों में बने हुए हैं. आरोप है कि उनके द्वारा सुनियोजित तरीके से अपने शक्ति का इस्तेमाल करते हुए आशुतोष तिवारी को जेल भेजा गया है. आशुतोष तिवारी ने सदस्यों के खिलाफ भ्रष्टाचार को लेकर मोर्चा खोला था. जिसमें बदले की कार्रवाई करते हुए सीओ ने आशुतोष तिवारी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
इस मामले को लेकर पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी व कांग्रेस जिला अध्यक्ष विमला कुमारी ने पलामू डीसी से मुलाकात की थी. उनके साथ मौजूद रहे कई लोगों ने सदर सीओ पर पैसे की उगाही करने और पैसे नहीं मिलने पर उनका जमीन संबंधित कार्य रोकने का आरोप लगाया था. जानकारी के अनुसार, लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर डीसी ने सीओ के राजस्व संबंधी कार्यों की जांच के लिए कमेटी का गठन किया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment