Search

पलामूः पांकी में वाहन से 46.19 लाख रुपए बरामद

जब्त कार

Medininagar : पलामू जिले के पांकी थाना की पुलिस ने डाल्टनगंज मुख्य मार्ग पर तेतराई बलियारी मोड़ के पास से लाल रंग की जाइलो कार (नंबर सीजी 14बी 5999) से नकद 46,19,900 रुपए बरामद किये हैं. गाड़ी में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन के मंगलवार की रात गुप्त सूचना मिली कि लाल रंग की जाइलो कार संदिग्ध स्थिति में डाल्टनगंज से पांकी की तरफ जा रही है. इसके बाद पांकी थाना प्रभारी ने टीम गठित कर वाहन जांच शुरू की. पुलिस को दूर से सड़क किनारे खड़ी कार दिखी.

समीप जाने पर गाड़ी लॉक थी और अंदर कोई व्यक्ति नहीं था. पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की, तो उन्होंने बताया कि यह गाड़ी काफी देर से खड़ी है. पुलिस दूसरे वाहन की मदद से कार को थाना ले गई. बुधवार की सुबह जब गाड़ी का लॉक तोड़कर उसे खोला गया, तो बीच की सीट पर प्लास्टिक के बंडल में नोटों की गड्डियां मिलीं.
पांकी पुलिस निरीक्षक के समक्ष नोट गिनने वाली मशीन से रुपयों की गिनती की गई. वाहन से इंश्योरेंस व आरसी कार्ड भी बरामद किया गया. बरामद नोटों में 500 के 8976 नोट, 200 के 509 नोट व 100 के 301 नोट हैं.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp