Search

पलामू : सदर थाना के ASI अभिमन्यु सिंह को SP ने किया निलंबित, इंटरस्टेट शराब तस्करी में सहयोग का आरोप

Palamu :  पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने सदर थाने में तैनात एएसआई अभिमन्यु सिंह को निलंबित कर दिया. उन पर इंटरस्टेट शराब तस्करी में सहयोग करने और संबंधित वाहन मालिक से रुपये की मांग कराने का गंभीर आरोप है.

 

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सदर थाना क्षेत्र के जोरकट के पास गुरुवार को एक वाहन लावारिस हालत में मिली थी. हालांकि बाद में इसमें जांच करने पर पता चला कि इस वाहन की तस्वीर एएसआई अभिमन्यु सिंह ने ही सदर थाना प्रभारी लालजी को भेजी थी. इसके बाद थाना प्रभारी ने उन्हें मामले की छानबीन का निर्देश दिया.

 

इसी बीच पलामू पुलिस को यूपी से गोपनीय सूचना मिली कि कब्जे में लिए गए उक्त वाहन को छुड़ाने के एवज में चार लाख रुपये की मांग की जा रही है. सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस ने जल्द कार्रवाई करते हुए वाहन और चालक को पकड़ा.

 

पूछताछ में ड्राइवर ने स्वीकार किया कि एएसआई अभिमन्यु सिंह यूपी से आने वाली शराब तस्करी में उनकी मदद करते रहे हैं. ड्राइवर के मुताबिक, गुरुवार को भी वे पड़वा से उक्त वाहन लेकर जोरकट पहुंचे थे और इसके बाद अभिमन्यु सिंह ने उसे अपनी निजी गाड़ी में बैठाकर वाहन मालिक से चार लाख रुपये की मांग की थी. हालांकि, ड्राइवर को बताया गया था कि यह रकम स्थानीय लोगों के दबाव में मांगी जा रही है.

 

घटना की जानकारी मिलते ही सदर थाना पुलिस हरकत में आई और वाहन को जब्त करते हुए ड्राइवर को हिरासत में लिया. ड्राइवर के बयान और अन्य तथ्यों के आधार पर अभिमन्यु सिंह से पूछताछ की गई, लेकिन उनके जवाब संतोषजनक नहीं पाए गए. इसके बाद एसपी ने तत्काल प्रभाव से उन्हें निलंबित कर दिया.

 

बताते चलें कि अभिमन्यु सिंह का कुछ वर्षों पूर्व का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. उसमें वे वर्दी में शराब पार्टी में शामिल दिखाई दे रहे थे. उस घटना के बाद भी उन्हें लाइन हाजिर किया गया था.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp