Search

पलामूः इंदिरा गांधी की जयंती पर कांग्रेस भवन में विचार गोष्ठी, नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

Medininagar : पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की 107वीं जयंती पर बुधवार को मेदिनीनगर स्थित जिला कांग्रेस भवन में विचारगोष्ठी आयोजित की गई. कार्यक्रम की शुरुआत इंदिरा जी प्रतिमा पर श्रद्धांलि अर्पित कर की गई. बड़ी संख्या में मौजूद कांग्रेसजनों ने इंदिरा गांधी के योगदान और देशहित में उनके संघर्षों को याद किया. 

 

जिला कांग्रेस अध्यक्ष बिमला कुमारी ने कहा कि इंदिरा गांधी का जीवन साहस, अदम्य नेतृत्व क्षमता व राष्ट्र के प्रति समर्पण का दुर्लभ उदाहरण है. कठिन परिस्थितियों में भी इंदिरा गांधी ने देश को मजबूत निर्णयों के साथ आगे बढ़ाया. आज की युवा पीढ़ी को उनके साहस, सामाजिक न्याय और राष्ट्रीय एकता के संदेश को आत्मसात करने की आवश्यकता है. शिक्षा प्रकोष्ठ के स्टेट चेयरमैन श्याम नारायण सिंह ने कहा कि इंदिरा गांधी ने आधुनिक भारत के निर्माण में ऐतिहासिक भूमिका निभाई. हरित क्रांति, बांग्लादेश मुक्ति संग्राम और वैश्विक मंच पर भारत की पहचान को मजबूत करने में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा.

 

 अन्य वक्ताओं ने भी इंदिरा गांधी की नीतियों, दूरदर्शिता और सामाजिक प्रतिबद्धता पर विस्तार से प्रकाश डाला.कार्यक्रम का संचालन राजेश चौरसिया ने किया. मौके पर दीनानाथ तिवारी, कामेश्वर तिवारी, विनोद तिवारी, सुधीर चंद्रवंशी, शेरखान, विजय चौबे, ईश्वरी प्रसाद सिंह, सत्येंद्र सिंह, गोपाल सिंह, मुकेश सिंह, जीतेंद्र कमलापुरी, रामानंद पांडेय, नसीम हैदर सहित अनेक कांग्रेसी उपस्थित थे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp