Search

पलामू : टेढ़वा पूल के पास नवजात का कटा सिर बरामद, इलाके में सनसनी

Palamu :  टाउन थाना क्षेत्र के टेढ़वा पूल श्मशान घाट के पास से गुरुवार की रात एक नवजात शिशु का कटा हुआ सिर बरामद हुआ है. इसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. नवजात का कटा सिर बरामद होने से तरह-तरह की आशंकाएं जताई जा रही हैं.

 

सूचना मिलते ही टाउन थाना प्रभारी ज्योतिलाल रजवार के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और कटे हुए सिर को कब्जे में ले लिया. हालांकि, अब तक नवजात का धड़ बरामद नहीं हो सका है.

 

प्रथम दृष्टया बरामद सिर तीन से चार दिन के नवजात का प्रतीत होता है. पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में सर्च अभियान चलाया है. पास के श्मशान घाट, झाड़ियों तथा नदी किनारों की तलाशी ली जा रही है.

 

पुलिस ने घटना के संबंध में इलाके के सभी अस्पतालों और नर्सिंग होम्स का रिकॉर्ड खंगालना शुरू कर दिया है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि पिछले दिनों किन-किन स्थानों पर बच्चों का जन्म हुआ है. धड़ की बरामदगी के बाद ही घटना की वास्तविक प्रकृति स्पष्ट हो पाएगी.

 

घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश और भय व्याप्त है. लोग इसे अंधविश्वास या तंत्र-मंत्र से जुड़ा कृत्य बता रहे हैं. पुलिस ने लोगों से अफवाहों से बचने और जांच में सहयोग करने की अपील की है.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp