Palamu : जिले के तरहसी थाना क्षेत्र स्थित ललगाड़ा गांव से पुलिस ने 43.5 किलोग्राम कच्चा गांजा बरामद किया है. पुलिस ने गांजा रखने और बिक्री करने के आरोप में तस्कर जयराम उरांव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ललगाड़ा निवासी जयराम उरांव अपने घर में मादक पदार्थ (कच्चा गांजा) सुखाकर बेचता है. सूचना मिलने के बाद वरीय पुलिस पदाधिकारी को अवगत कराया गया. उनके निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी लेस्लीगंज मनोज कुमार झा के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया.
गठित टीम ने रविवार की रात करीब 11.15 बजे जयराम उरांव के घर पर छापेमारी की. तलाशी के दौरान उसके घर से 43.5 किलोग्राम कच्चा मादक पदार्थ पाया गया. इस संबंध में तरहसी थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment