Search

पलामूः आयुष्मान कार्ड बनाने में तेजी लाएं- डीसी

Medininagar : पलामू की डीसी समीरा एस ने सोमवार को समाहरणालय सभागार में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक की. उन्होंने सीएचसी, मेडिकल कॉलेज, सदर अस्पताल, एम्बुलेंस की स्थिति, ममता वाहन, ओपीडी की रिपोर्ट, आधारभूत संरचना, एएनएम, स्वास्थ्य केंद्रों के भवनों आदि के बारे में विस्तृत जानकारी ली. सबंधित अधिकारियों व कर्मियों को आयुषमान कार्ड बनाने में तेजी लाने का निर्देश दिया. कहा कि सभी प्रखंडों में विशेष कैम्प लगाकर छूटे हुए सभी योग्य लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाना सुनिश्चित करें. पीवीटीजी बहुल इलाकों में आयुषमान कार्ड की समीक्षा के दौरान पाया गया कि 14,153 पीवीटीजी लाभुकों का राशन कार्ड है इसके बावजूद अभी भी 7444 लाभुकों का आयुषमान कार्ड नहीं बना है. डीसी ने इन सभी लाभुकों का आयुषमान कार्ड बनाने की बात कही.

 अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर औचक छापेमारी का निर्देश 

बैठक में उपायुक्त ने कहा कि ब्लड बैंक परिसर में कुछ मिडलमैन के सक्रीय रहने की शिकायतें आ रहीं हैं.ऐसे लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई करें. पीसी-पीएनडीटी एक्ट की समीक्षा के दौरान उन्होंने संबंधितों को अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर औचक छापेमारी करने का निर्देश दिया. डीसी ने सिविल सर्जन से अस्पतालों व स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टरों के रिक्त पदों की जानकारी ली. उन्होंने गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण, सभी प्रकार की जांच, समय पर आयरन की गोली देने, संस्थागत प्रसव व होम डिलीवरी, टीबी, वीएचएनडी कार्यक्रम की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये. मौके पर उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद,एमएमसीएच अधीक्षक, सिविल सर्जन, सभी एमओआईसी, ब्लॉक कार्यक्रम पदाधिकारी सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp