Search

पलामू : छात्र-छात्राओं ने मैराथन में लिया हिस्सा, लोगों को किया जागरूक

Palamu: परिवहन विभाग की ओर से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जिलेभर में लगातार जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. इसी क्रम में परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में सदर प्रखंड के रजवाडीह स्थित त्रिपाठी इंटरनेशनल बीएड कॉलेज से लेकर जीजीपीएस विद्यालय तक सड़क सुरक्षा जागरूकता मैराथन का आयोजन किया गया.

 

इस मैराथन में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. दौड़ की शुरुआत से पहले सभी प्रतिभागियों को सड़क सुरक्षा नियमों के पालन की शपथ दिलाई गई.इस दौरान छात्र-छात्राओं को बताया कि छोटी-सी लापरवाही भी गंभीर दुर्घटना का कारण बन सकती है, इसलिए वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग, निर्धारित गति सीमा का पालन तथा मोबाइल फोन के प्रयोग से परहेज बेहद जरूरी है.

 

मैराथन के दौरान प्रतिभागियों ने सड़क सुरक्षा से संबंधित नारे लगाकर आम लोगों को भी जागरूक किया. कार्यक्रम के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि सड़क सुरक्षा केवल नियम नहीं, बल्कि हर नागरिक की जिम्मेदारी है. अधिकारियों ने कहा कि इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम आगे भी लगातार आयोजित किए जाएंगे, ताकि दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके.

 

इस अवसर पर ट्रैफिक प्रभारी सत्येंद्र दुबे, एमवीआई नीतीश गुप्ता, ट्रैफिक जवान शीतल प्रजापति, हरेंद्र कुमार समेत परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस के अन्य कर्मी मौजूद रहे और कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई.

 

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp