Medininagar : पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के सेमरा गांव के पास शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार, एक एसयूवी (नंबर JH01 FM 4503) मिदिनीनगर से रंका की ओर जा रही थी. रास्ते में सड़क पर बने गड्ढे की वजह से चालक का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार सड़क की दूसरी ओर जाकर रुकी.
इस दुर्घटना में कार पर सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. उसकी पहचान रांची के रहने वाले विकाश सिंह के रूप में हुई. वह अपनी नानी के घर डाल्टनगंज आए हुए थे और रंका गढ़ अपने एक मित्र से मिलने जा रहे थे. हादसे में विकाश सिंह के जांघ और छाती में गंभीर चोटें आई हैं.
सूचना मिलते ही चैनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायल को अस्पताल भेजा. फिलहाल उनका इलाज MMCH, मेदिनीनगर में चल रहा है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment