Medininagar : नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय हिंदी विभाग व जीएलए कॉलेज (हिंदी विभाग) ने पीजी सेमेस्टर-4 (सत्र 2022-24) के विद्यार्थियों के लिए 'लघु शोध प्रबंध लेखन' पर कार्यशाला का आयोजन किया. प्राचार्य डॉ. आईजे खलखो ने अपने संबोधन में कहा कि शोध की गुणवत्ता से कॉलेज व विश्वविद्यालय की गुणवत्ता जुड़ी होती है. जितने अधिक उच्च कोटि के शोध कार्य होंगे, विश्वविद्यालय की गरिमा उतनी ही अधिक बढ़ेगी.
हिंदी विभागाध्यक्ष (यूनिवर्सिटी डिपार्टमेंट) डॉ. मनोरमा सिंह ने लघु शोध तैयार करने पर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की. मात्राओं की शुद्धि पर विशेष ध्यान देने की बात कही. जीएलए कॉलेज के हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. विभा शंकर ने लघु शोध लिखने की प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की. उन्होंने विषय चयन, उपलब्ध सामग्री, साहित्यिक चोरी व शोध निष्कर्ष पर चर्चा की.
कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डॉ. खुर्शीद आलम ने छात्रों के स्वाध्याय पर बल देते हुए 'रिसर्च क्या है एवं इसके लिए सामग्री की उपलब्धता' पर चर्चा की. उन्होंने छात्रों से दैनिक जीवन में हिंदी की उपयोगिता को प्राथमिकता देने की बात कही. कार्यशाला में आरती कुमारी, शाल्वी तिवारी, सोनम मिश्रा, श्रेया, सबनम तिर्की, खुशबू टोप्पो, काजल, पंकज सहित दर्जनों विद्यार्थी उपस्थित रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment