Medininagar : पलामू मानवाधिकार परिषद के सदस्यों ने एक व्यक्ति को गहने लूटने के प्रयास के आरोप में पकड़कर टाउन थाना पुलिस को सौंप दिया. परिषद की अध्यक्ष संध्या सिंह ने बताया कि शहर के स्टेशन रोड की रहने वाली एक महिला अस्तोरा देवी ने उक्त व्यक्ति पर उसका पीछा कर गहने लूटने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए इसकी जानकारी दी थी. इसके बाद शनिवार की सुबह मानवाधिकार परिषद के सचिव महेंद्रनाथ शर्मा व सदस्य अंकित कश्यप, मुकेश तिवारी व सन्नी जॉन ने उक्त व्यक्ति को स्टेशन रोड स्थित सब्जी बाजार से दबोच लिया.
मानवाधिकार परिषद ने व्यक्ति को पड़कर टाउन थाना को सौंप दिया. जानकारी के अनुसार, महिला स्टेशन रोड स्थित सब्जी मार्केट से रोजाना ऑफिस जाती है. महिला ने बताया कि व्यक्ति ने उसका गहना लूटने की कोशिश की. वह बीते तीन दिनों से उसका पीछा कर रहा था. इस दौरान व्यक्ति ने खुद को पुलिस कर्मी बताया और गहने के कारण महिला के मर्डर की बात कह कर गहने उसे सौंपने की बात कही. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.अब तक व्यक्ति की पहचान स्पष्ट नहीं हो पाई है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment