Palamu : थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार स्थित पंचमुखी मंदिर के पास पूजा ज्वैलर्स एंड बर्तन दुकान में मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर बड़ी चोरी को अंजाम दिया है. चोरों ने करीब तीन लाख रुपये के सामान पर हाथ साफ किया है. इतना ही नहीं वे दुकान में लगे सीसीटीवी का DVR भी उखाड़ कर अपने साथ ले गए.
घटना की जानकारी बुधवार सुबह तब हुई, जब स्थानीय लोगों ने दुकान का ताला टूटा देखा. सूचना पर पहुंचे दुकान मालिक बिगन सोनी ने तत्काल पुलिस को मामले की जानकारी दी.
थाना प्रभारी ऋषिकेश दुबे ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए डॉग स्क्वायड बुलाया गया है. उन्होंने कहा कि चोरी की घटना के हर बिंदु पर सघन जांच की जा रही है और जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा.
बताते चलें कि जिले में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही है. मंगलवार को पुलिस ने छेछानी में हाथियार के बल पर हुए लूटकांड का खुलासा किया था. फिर भी चोरों का मनोबल बढ़ा हुआ है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment