Search

पलामूः गांजा तस्करी में शामिल दो लोगों को 12-12 साल कैद की सजा

Medininagar : पलामू जिले के सतबरवा थाना क्षेत्र में गांजा तस्करी मामले में पकड़े गए दो अभियुक्तों को अदालत ने 12-12 साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है. दोनों पर 1-1 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. यह कार्रवाई एनडीपीएस एक्ट के तहत की गई. वर्ष 2022 में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर टाटा-709 वाहन से 3 क्विंटल 20 किलो गांजा बरामद किया था. गांजा लोड वाहन ओडिशा के सम्बलपुर ले जाया जा रहा था. पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था.

इस संबंध में सतबरवा थाना में एफआईआर दर्ज की गई थी. मामले की जांच थाना के एसआई ऋषिकेश कुमार राय ने की थी. उन्होंने दोनों आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दायर की थी.

Follow us on WhatsApp