Search

पलामूः अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, 4 युवक गंभीर रूप से घायल

Medininagar : मेदिनीनगर-रांची मुख्य मार्ग पर सतबरवा थाना क्षेत्र के कसियाडीह के पास सोमवार सुबह एक सड़क हादसा हुआ. तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई, जिसमें कार पर सवार चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में सतबरवा निवासी हनी कुमार, रवि कुमार, भुजी और कृष्णा सोनी का पुत्र हैं. बताया गया कि चारों युवक किसी काम से मेदिनीनगर की ओर जा रहे थे. तभी कसियाडीह मोड़ के पास चालक ने नियंत्रण खो बैठा और कार सीधे पेड़ से जा टकराई.


टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि वाहन में लगे एयरबैग खुल जाने के कारण बड़ी दुर्घटना टल गई और सभी सवारों की जान बच गई. हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को कार से बाहर निकाला.


 सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से नवजीवन अस्पताल तुमबागड़ा पहुंचाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति देख चारों को रिम्स, रांची रेफर कर दिया. सूचना मिलते ही सतबरवा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी. पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मार्ग पर लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं. उन्होंने प्रशासन को अविलंब स्पीड ब्रेकर, चेतावनी बोर्ड और अन्य सुरक्षा इंतजाम करने की माग की है.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp