Medininagar : पलामू जिले में किसानों को अधिक दाम पर यूरिया खाद बेचे जाने की शिकायत पर जिला कृषि पदाधिकारी लागातार छापेमारी अभियान चला रहे हैं. जिला कृषि पदाधिकारी दीपक कुमार के नेतृत्व में टीम ने नीलांबर पितांबरपुर व पाटन प्रखंड के विभिन्न खाद-बीज भंडारों का निरीक्षण किया. दोगुने दाम पर यूरिया बेचने की शिकायत सही पाए जाने पर दो खाद-बीज भंडारों को सील कर दिया गया.
नीलांबर पितांबरपुर प्रखंड में निरीक्षण के दौरान जानकारी मिली कि नीलांबर पितांबरपुर मुख्य बाजार स्थित लक्ष्मी बीज भंडार में सरकारी दर से अधिक करीब 500 रुपए प्रति बोरा यूरिया बेचा जा रहा है. कृषि पदाधिकारी ने दुकान में रखा 16 बोरा यूरिया जब्त कर किसानों के बीच सरकारी दर पर बंटवा दिया. खाद के चालान मांगने पर दुकानदार नहीं दिखा सका. इसके बाद दुकान को सील कर लिया गया.
यहां से टीम पाटन प्रखंड विभिन्न खाद-बीज भंडार की जांच करने पहुंची. इस दौरान पाटन बीडीओ अमित कुमार झा भी मौजूद रहे. पाटन स्थित मणि बीज भंडार में सरकारी दर से अधिक दर पर यूरिया बेचने की शिकायत मिली. कृषि पदाधिकारी ने दुकान को सील कर गोदाम से 47 बोरा यूरिया जब्त कर बीडीओ को सौंप दिया. उन्होंने बीडीओ से कहा कि उक्त यूरिया को सरकारी दर पर दुकानदार की उपस्थिति में किसानों के बीच बेचवा दिया जाए. टीम में मनोज कुमार सिंह, पाटन प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजेश कुमार, चंद्रमणि कुमार, जुगल किशोर समेत कृषि विभाग के अन्य कर्मी शामिल थे.
शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई: दीपक कुमार
जिला कृषि पदाधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि उर्वरक की बिक्री में जीरो टॉलरेंस नीति का जिले में सख्ती से पालन किया जायेगा. किसी भी खाद विक्रेता द्वारा खाद की कालाबाजारी व अधिक मूल्य पर बेचने की शिकायत पर वैसे प्रतिष्ठानों को चिन्ह्ति कर कठोर कार्रवाई की जायेगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment