Medininagar: वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट ने मेदिनीनगर सदर प्रखंड के जमुने स्थित गुरु गोविंद सिंह पब्लिक में सड़क सुरक्षा जागरूकता, अभियान चलाया. इस दौरान बच्चों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी गई और उसके पालन की सीख दी गई. कार्यक्रम में 2 हजार से अधिक बच्चों ने भाग लिया. समारोह में झारखंड विधानसभा के प्रथम स्पीकर सह सह स्कूल के चेयरमैन इंदर सिंह नामधारी विशेष रूप से उपस्थित थे.
ट्रस्ट की सचिव शर्मिला वर्मा ने कहा कि समाज के प्रति ये हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम अपने आसपास के लोगों को जरूरी मुद्दों पर जागरूक करें. सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी सबको होनी चाहिए. हमारी टीम सबको जागरूक कर रही है, ताकि वे इन नियमों को ईमानदारी से अपने जीवन में उतारें. ब्लॉगर अभिषेक तिवारी ने बच्चों से कहा कि आपकी थोड़ी सी लापरवाही आपका परिवार बिखेर सकती है. अपने अभिभावकों और खुद को सुरक्षित रखने के लिए सड़क सुरक्षा नियमों का पालन अवश्य करें. ताकि जीवनआनंदमय रहे. रिनू शर्मा ने सड़क सुरक्षा नियमों को गीत में पिरोकर मोहक अंदाज में पेश किया.
लक्ष्य श्रेष्ठ ने कहा कि अगर आप लाखों की गाड़ी खरीद सकते हैं, तो कुछ और पैसे लगाकर जरूर अपनी जीवन रक्षा के लिए राइडिंग गियर और अच्छा हेल्मेट अवश्य खरीदें. प्राचार्य अनुज पाठक ने ट्रस्ट के अभियान की प्रशंसा की. राखी सोनी ने विद्यार्थियों से सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने का प्राण लेने की अपील की. ट्रैफिक पुलिस प्रभारी शमाल अहमद ने सड़क सुरक्षा नियमों को तोड़ने पर दंड के प्रावधान से बच्चों को अवगत कराया. कार्यक्रम को सफल बनाने में खुश्बू शर्मा, विवेक वर्मा,पूर्णिमा गुप्ता और कुकु का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment