- दिन में उमस, रात में लग रही ठंड
- किसानों ने रबी फसल की तैयारी तेज की
Palamu : जिले में मौसम ने अचानक करवट ले ली है. बीते दो दिनों से सुबह के समय घना कोहरा छाया रहने के कारण दृश्यता प्रभावित हो रही है. दिन के समय हल्की उमस महसूस हो रही है. जबकि रात में ठंड का असर धीरे-धीरे बढ़ने लगा है.
जिले का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस
मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल जिले का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है. जबकि न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं देखा जा रहा है.
मॉनसून सीजन में 1281.1 मिमी हुई बारिश
पलामू में इस वर्ष मॉनसून सीजन के दौरान अच्छी वर्षा दर्ज की गई. जून महीने में 271.7 मिमी, जुलाई में सर्वाधिक 598.1 मिमी और सितंबर में 267.7 मिमी बारिश हुई. पूरे मॉनसून सीजन में कुल 1281.1 मिमी वर्षा दर्ज की गई. वहीं अक्टूबर माह के शुरुआती दिनों में अब तक 26.0 मिमी बारिश दर्ज की गई है.
रबी फसलों के लिए मौसम बेहद अनुकूल
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे गिरावट जारी रहेगी. यह परिवर्तन रबी फसलों की बुवाई के लिए अनुकूल माना जा रहा है. खेतों में नमी बनी रहने से गेहूं, चना और मसूर जैसी फसलों की बुवाई की तैयारी किसान तेजी से कर रहे हैं. कृषि विभाग के अनुसार, यदि हल्की बारिश व तापमान में स्थिरता बनी रहती है तो रबी फसलों के लिए यह बेहद लाभदायक सिद्ध होगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment